आरोप है कि बादेशा और मलकीत कौर सिंधू ने जसविंदर कौर और उनके पति की हत्या की साजिश रची थी. मलकीत कौर की बेटी जसविंदर और उनके पति की 2000 में पंजाब में हत्या कर दी गई थी. सुरजीत सिंह बादेशा जसविंदर कौर के चाचा हैं.
भारतीय पुलिस के मुताबिक यह मामला ऑनर किलिंग का है. जसविंदर ने अपने परिवार से छिपकर एक रिक्शा चालक मिट्ठू सिद्धू से शादी कर ली. परिवार को पता चला तो विरोध हुआ जिसके बाद वह कनाडा से भागकर भारत आ गईं. लेकिन जून 2000 में उनकी और उनके पति की हत्या कर दी गई. पुलिस का आरोप है कि मलकीत कौर और सुरजीत सिंह ने किराये के गुंडों से दोनों की हत्या कराई.
भारतीय अधिकारी लंबे समय से इन दोनों के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहे थे. 2014 में कनाडा के न्याय मंत्री ने प्रत्यर्पण की इजाजत दे दी थी लेकिन दोनों आरोपी कोर्ट चले गए और 2016 उन्हें राहत मिल गई. अब सुप्रीम कोर्ट की 9 जजों की बेंच ने एकमत से प्रत्यर्पण का फैसला दिया है.