कुछ रोचक ट्रैफिक नियम जिन्हें शायद आप भी ना जानते हों

कार ड्राइविंग बहुत ही ज़िम्मेदारी वाला काम है यहां न केवल अपनी सुरक्षा बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी आपकी ज़िम्मेदारी होती है. ये ही नहीं साथ में ट्रैफिक सुचारु तौर पर चलता रहे इसके लिए भी ट्रैफिक नियमों का पालन ज़रूरी हो जाता है. आप ड्राइविंग करते हैं तो आप ज़ाहिर तौर पर इसके क़ायदे कानूनों को भली भांति जानते होंगे. लेकिन क्या आप सभी नियमों को जानते हैं ? क्या कहा हां ! ज़रा एक बार फिर सोचिए, चलिए ऐसा कीजिए पहले हमारी ये रिपोर्ट सुन लीजिए या फिर पढ़ लीजिए फिर अपना उत्तर दीजिएगा.

Child driving car

Source: CC BY 2.0

हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया में कुछ ऐसे ट्रैफ़िक नियमों की जो आम तौर पर लोगों को पता नहीं होते. जी हां हो सकता है कि इनमें से कुछ निय़मों का उल्लंघन आप रोज़ करते हों... इस बात का इल्म हुए बगैर कि इसके लिए आपको फाइन भी लग सकता है और डिमेरिट प्वांइट भी.

क्या आपकी कार की खिड़की खुली छोड़ आए हैं?

अच्छा ये बताइये कि क्या आप गर्मियों के समय कहीं गाड़ी पार्क करके उसकी खिड़की हल्की सी खोल लेते हैं ताकि उसमें हवा पास होते रहे. थोड़ी देर के लिए ही सही मान लीजिए कि आपको किसी पिज्जा शॉप से पिज्जा ही क्यों न लेने जाना हो. क्या आपको पता है कि आप ऐसा करने पर कानून तोड़ते हैं. कम से कम क्वीन्सलैंड तो ऐसा है. दरअस्ल यहां आपनी कार की खिड़की को 5 सेंटीमीटर से ज्यादा खुली छोड़ना कानून के खिलाफ़ है. इसके लिए आपको 44 डॉलर तक का फाइन देना पड़ सकता है.

हॉर्न बजाने से पहले सौ बार सोचिएगा

न्यू साउथ वेल्स में आप कार का हॉर्न तभी बजा सकते हैं जब आप किसी दूसरे वाहन चालक या पैदल यात्रियों को बता रहे हों कि आपकी गाड़ी आ रही है. या फिर आप किसी जानवर को सड़क से हटाने के लिए इसका प्रयोग कर सकते हैं. या फिर हॉर्न का बजना आपकी गाड़ी के एंटी थैफ्ट या एल्कोहल इंटरलॉक डिवाइस का हिस्सा हो सकता है.. इसके अलावा अगर आपकी गाड़ी का हॉर्न बजता है तो ये कानून का उल्लंघन है.. तो अगर कभी आपके आगे स्लो स्पीड से चल रहे किसी वाहन पर आपको हॉर्न बजाने का मन करे तो सोच लीजिएगा इसके लिए आपको करीब 300 डॉलर तक के आस पास का फाइन भरना पड़ा सकता है.
bike on Bike career
Source: Flickr Image/ CC BY-SA 2.0
देखिए आपकी कार में यूं ही तो नहीं लगा बाइक कैरियर

अब बात करें विक्टोरिया की तो अगर यहां आपकी गाड़ी में बाइक कैरियर लगा है लेकिन और आप सोच रहे हैं कि दो दिन बाद आपने फिर बाइक लेकर जाना है तो क्यों बाइक कैरियर निकालने की ज़हमत उठाई जाए. तो आप ऐसा कर सकते हैं अगर आप 150 डॉलर चुकाने से परहेज़ नहीं करते. हो सकता है फाइन बढ़ जाए.

राहगीरों पर पानी उछालना आपका भी तो शगल नहीं?

क्या आपको भी सड़क किनारे चलते लोगों पर बारिश के दिनों कीचड़ वाला पानी उछालने में मज़ा आता है. देखिए सबसे पहले तो ये बुरी बात है. और दूसरा ये कि कम से कम न्यू साउथ वेल्स में तो इसके लिए आपको 165 डॉलर के आस पास का फाइन भी चुकाना पड़ सकता है. तो उन गड्ढ़ों से बच कर चलिए जिनके पास लोग चल रहे हैं.. बाकी तो अपनी गाड़ी के सस्पेंशन के भरोसे फांदते जाइये.

कार में फोन तो बस स्टैंड पर लगाकर रखिए

और हां ये तो आपको पता ही होगा कि गाड़ी चलाते समय फोन करने, देखने, फेसबुक या ट्वीट देखने सभी चीज़ें कानूनन ग़लत हैं और इसके लिए आपको फाइन लग सकता है लेकिन किसी फास्ट फूड रेस्टरॉ जैसे मैकडी या किसी और के ड्राइव थ्रू में फोन या टैक्सटिंग करना तो चलता है.. क्या.... वाकई आप भी ऐसा सोचते हैं तो रुकिए जनाब कम से कम न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में तो ड्राइव थ्रू और इसी तरह के ड्राइवेज़ को भी सड़क का भाग की माना जाता है इसलिए यहां पर नियम भी बिल्कुल आम सड़कों की तरह ही हैं. और अगर आप यहां पकड़े गए तो आपको यहां भी फाइन भरना होगा

 पोस्ट बॉक्स के पास गाड़ी खड़ी करना है मना

क्या आप ऑस्ट्रेलिया पोस्ट में कोई पार्सल देने जाते वक्त अपनी गाड़ी पोस्ट बॉक्स के आगे खड़ी करते हैं.. अगर आप ऐसा दो मिनट से ज्यादा के लिए करते हैं तो इसके लिए आपको फाइन के तौर पर सज़ा दी जा सकती है. ऐसा ही नियम फायर हाइड्रेंट्स के लिए भी है.. ज़ाहिर है ये सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है.

होश में रहकर ही सिखाएं गाड़ी

एक और महत्वपूर्ण बात.. जो ख़तरनाक भी है और जुर्माने के योग्य भी... बात ये कि संडे का दिन हो और आपका कोई नज़दीकी गाड़ी चलाना सीख रहा हो.. और आप एल्कोहॉल का सेवन कर उसके साथ सूपरवाइज़ करने के लिए गाड़ी में बैठ गए. पहले तो कृपया ऐसा मत कीजिएगा. क्योंकि ये बहुत खतरनाक है दूसरा ये कि कम से कम वैस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में तो ये अपराध की श्रेणी में आता है. हालांकि खून में 0.05 फीसदी तक अल्कोहल की मात्रा मान्य है.

मोटर बाइक में पांव सीधे करना भी है मना

अगला नियम मोटरसाइकिलिस्ट के लिए है. ये अक्सर देखा गया है कि लंबी यात्रा के दौरान मोटरसाइकिलिस्ट अपने पांव सीधे करने के लिए फुटरेस्ट से हटा लेते हैं. लेकिन अगर आप क्वींसलैंड में ऐसा करते पकड़े जाते हैं तो आपको 100 डॉलर तक का फाइन चुकाना पड़ सकता है.

तो आप क्यों स्पीड बढ़ा रहे हैं ?

अब ये बताइये की क्या जब आपको ओवर टेक किया जा रहा है तो क्या आप अचानक अपनी स्पीड बढ़ा देते हैं. आपको पता हैं ऐसा करने पर न्यू साउथ वेल्स में आपको 325 डॉलर तक का फाइन चुकाना पड़ सकता है.

जेब खंगालिए कहीं कार की चाभी कार में ही तो नहीं लगी ?

हालांकि ये पूरी दुनिया में कहीं भी एक बुरा आइडिया हो सकता है लेकिन एसीटी में अगर आप अपनी कार में चाभी लगी छोड़कर कार से दूर जाते हैं तो इसके लिए आपको 200 डॉलर तक का फाइन चुकाना पड़ सकता है. 


Share
Published 28 January 2019 6:21pm
Updated 28 January 2019 6:29pm
By Gaurav Vaishnava


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand