भारतीय मूल के एक 17 वर्षीय अमेरिकी को नॉर्थ कैरलाइना में अपनी मां की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
अर्णव उप्पलपति को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. उन पर एक साल पहले अपनी 51 साल की मां नलिनि तेल्लापरोलू की हत्या का आरोप है.
तेल्लापरोलू ड्यूक मेडिकल सेंटर में काम करती थीं. 17 दिसंबर 2015 को उनकी गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी.
इस घटना ने पूरे भारतीय समुदाय को हिला दिया था.
स्थानीय अखबार द न्यूज ऐंड ऑब्जर्वर से बातचीत में मॉरिसविल कस्बे के काउंसिलमैन भारतीय मूल के सतीश गरिमेला ने बताया, "यह बहुत परेशान करने वाली घटना है. ऐसी कोई घटना कभी नहीं हुई जब एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी हो. हम लोग सदमे में हैं."
घटना के वक्त अर्णव 16 साल का था. उसने पुलिस को बताया था कि वह जब स्कूल से घर पहुंचा तो उसकी मां गराज मरी पड़ी थी.
वेक काउंटी की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी लॉरिन फ्रीमैन ने बताया कि अर्णव शुरू से ही संदेह के घेरे में था क्योंकि घर में किसी के जबरन घुसने के कोई संकेत नहीं थे.
नलिनि की दोस्त पद्मा तुमाला ने कहा, "पूरा समुदाय सदमे में है. ऐसा तो कोई सोच भी नहीं सकता था. उसने पूरी एनर्जी अपने बच्चों पर लगा रखी थी." एक अन्य पारिवारिक मित्र विजय जव्वादी ने कहा, "मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा. ये कैसे हो सकता है!"
अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि पुलिस अर्णव तक कैसे पहुंची और हत्या के पीछे मकसद क्या था.