यह मामला पिछले साल का है. पर्थ के दक्षिण में स्थित मेडिना में प्रीतपाल सिंह की कार मई में एक मोटरबाइक से टकरा गई थी. मोटरबाइक सवार डेनियल वेलफेयर की इस हादसे में मौत हो गई थी. पिछले महीने प्रीतपाल को अदालत ने दोषी करार दिया था. बीते शुक्रवार उन्हें सजा सुनाई गई.
जज माइकल गेथिंग ने कहा कि खतरनाक ड्राइविंग का नतीजा तो विनाशक रहा लेकिन दोषी को अपने किए पर पछतावा है. पर्थ नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक जज गेथिंग ने कहा, "आपने अत्याधिक पछतावा दिखाया है. और आप नतीजों से बेहद आहत हैं."
प्रीतपाल को 14 महीने की जेल दी गई लेकिन 12 महीने के लिए इस सजा के अमल को निलंबित कर दिया गया. सजा सुनाए जाने के बाद वेलफेयर परिवार ने कहा कि उन्होंने प्रीतपाल को माफ कर दिया है. वेलफेयर की पार्टनर नैनली लियोनार्ड ने सेवन न्यूज से कहा, "काश ऐसा किसी के साथ ना हो. अच्छा होगा कि प्रीतपाल अपनी जिंदगी में आगे बढ़े और अपने परिवार के पास जाए. अपने परिवार के साथ रहे."