फ्रांस में लापता हुए 22 भारतीय लड़कों की जांच में कई खुलासे

भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई फ्रांस की पुलिस के साथ मिलकर 22 भारतीय लड़कों के फ्रांस में लापता हो जाने के मामले की जांच करेगी.

The Eiffel tower in Paris, France.

Paris is for lovers and maybe bankers, as the city fights to take over London's finance hub status. (AAP) Source: AAP

फ्रांस में इंटरनैशनल स्पोर्ट्स ट्रेनिंग के नाम पर ले जाए गए 22 किशोरों के लापता हो जाने को मानव तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा है. इसी आधार पर फ्रांसीसी पुलिस और सीबीआई मामले की जांच कर रही हैं.

पैरिस में एक किशोर के पकड़े जाने पर इस मामले का खुलासा हुआ है. अधिकतर लड़के हरियाणा या पंजाब के हैं.

सीबीआई का कहना है कि फरवरी 2016 में 13 से 18 साल तक 25 लड़कों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वीसा दिलवा कर फ्रांस ले जाया गया था. इन्हें सात दिन के लिए रग्बी की ट्रेनिंग दिलाने के नाम पर वीसा दिलाया गया.

अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेनिंग के बाद लड़कों को एक गुरुद्वारे में छोड़ दिया गया और उनकी वापसी की टिकट रद्द कर दी गईं. इन्हीं में एक लड़का जब भारत लौटने की योजना बनाते वक्त फ्रांसीसी पुलिस के सामने आया तो मामले का पता चला.

फ्रांसीसी पुलिस की जानकारी पर सीबीआई ने 28 दिसंबर को तीन एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो दिल्ली और फरीदाबाद में सक्रिय हैं. सीबीआई का आरोप है कि ललित डेविड डीन, संजीव राज और वरुण चौधरी नाम के इन एजेंटों ने लड़कों को फ्रांस भेजने के लिए 25 से 30 लाख रुपये तक लिए थे.

सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, “पैरिस की ‘फ्रेंच फेडरेशन’ से मिले कथित इन्विटेशन के आधार पर बच्चों के लिए फ्रांस का वीसा लिया गया. सभी पैरिस गए और फिर एजेंटों ने उनकी वापसी की टिकट रद्द करा दी. लेकिन दो लड़कों को कुछ शक हुआ और वे वापस आने में कामयाब हो गए.”

सीबीआई की जांच में पता चला कि इन लड़कों को कपूरथला के दो स्कूलों का स्टूडेंट बताया गया था लेकिन स्कूलों ने बताया कि कोई भी उनका छात्र नहीं है.

सीबीआई आरोपियों से पूछताछ कर रही है.




Share
Published 1 January 2018 1:06pm
Source: SBS Hindi

Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand