25 वर्षीय हरि कुमार अनपालगन को 14 वर्ष की एक लड़की से सेक्स करने का दोषी पाया गया. कि यह लड़की पैसे के बदले सेक्स के लिए राजी हुई थी.
डिस्ट्रिक्ट जज केनेथ यैप ने फैसला सुनाते हुए कहा, "आपको रत्ती भर भी अफसोस नहीं है. और पैसे ना देकर आपने जले पर नमक भी छिड़का."
मुकदमे की सुनवाई 3 दिन चली जिसके बाद अदालत ने हरि कुमार को 18 वर्ष से कम उम्र की युवती के साथ सेक्स का दोषी करार दिया.
सुनवाई के दौरान यह बात सामने आई कि हरि की इस लड़की से मुलाकात एक सोशल नेटवर्किंग ऐप के जरिए हुई थी. लड़की ने मोबाइल फोन खरीदने के लिए मदद मांगी को हरि कुमार ने कहा कि बदले में उसे क्या मिलेगा.
लड़की ने सेक्स की पेशकश की और फिर दोनों के बीच मोलभाव के बाद 7 सिंगापुर डॉलर तय हुए. पिछले साल मई में ये दोनों लड़की के अपार्टमेंट में मिले. लड़की ने अपनी उम्र 16 वर्ष बताई. हालांकि हरि कुमार ने फिर भी लड़की से संबंध बनाए और बाद में चुपके से बिना पैसे दिए चला गया.
जब लड़की के स्कूल को उसकी इस गतिविधि की जानकारी मिली तो मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने लड़की के फोन में मौजूद टेक्स्ट मेसेज के आधार पर हरि कुमार को गिरफ्तार किया.
हरि कुमार ने अपने बचाव में कहा कि वह तो बस लड़की की मदद करने और 70 सिंगापुर डॉलर देने के लिए उससे मिला था, सेक्स के लिए नहीं.
अदालत ने हरि कुमार को दोषी करार दिया.