छा गई NRI की उस्तादी, नाम भी मिला और ग्राहक भी

लंदन में भारतीय मूल के एक दुकानदार को अपनी दुकान का नाम बदलना पड़ा जब सुपरमार्केट चेन सेन्सबरी ने मुकदमा ठोकने की धमकी दी. जैल सिंह नागरा नाम के इस दुकानदार ने अपनी दुकान का नाम सिंग्सबरी (Singhsburry) रख लिया था और सेन्सबरी (Sainsburry) का आरोप था कि यह नाम उनके ब्रैंड जैसा लगता है. लेकिन नागरा ने नया नाम एक और सुपरमार्केट चेन जैसा रख लिया है. उनकी दुकान का नया नाम है मॉरिसिंग्स (Morrisinghs) जो Morrisons जैसे सुनाई देता है.

A general view of Morrisinghs in West Allotmen

general view of Morrisinghs in West Allotment, North Tyneside, as supermarket giant Morrisons gave its backing to the owner of the convenience store. Source: AAP Image/PA Wire

42 साल के नागरा की यह दुकान नॉर्थ टाइनीसाइड के वेस्ट अलॉटमेंट में है. जब उन्होंने दुकान का नाम Singhsburry रखा तो Sainsburry को नागवार गुजरा. नागरा ने दुकान का नाम बदलकर Morrisinghs रख दिया. और इस बार उनकी उस्तादी काम कर गई. Morrisons ने उनके नये नाम का समर्थन किया है. Morrisons के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि हमें इस नाम से कोई दिक्कत नहीं है. बीबीसी को Morrisons के प्रवक्ता ने कहा, "जाहिर है कि श्री नागरा और उनके ग्राहकों को अच्छी चीजें पसंद हैं, इसलिए हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं."

उधर Sainsburry के प्रवक्ता ने कहा, "हम नागरा साहब के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने दुकान का नाम बदल लिया."
नॉर्दन ईको को नागरा ने बताया कि लोग उनसे नाम के बारे में पूछते रहते थे. नॉर्दन ईको ने लिखा है, "जब पहला साइनबोर्ड उतारा गया तो लोग पूछते रहते थे कि क्या हुआ, नाम क्यों हटा दिया. सितंबर 2012 में जब मैं हनीमून पर गया था तब मुझे एक सेन्सबरी का पत्र मिला था जिसमें मुकदमे की धमकी थी. मैं तो था नहीं. मेरे परिवार ने वो पत्र देखा. उसमें लिखा था कि मुझे कितना पैसा देना पड़ सकता है. मेरे घरवालों ने फौरन साइनबोर्ड हटा दिया."

तब से उनकी दुकान बिना नाम के ही चल रही थी. वह नया नाम सोच रहे थे. पिछले हफ्ते उन्होंने नया नाम रख लिया. यह एक और उस्तादी थी. उनका नया नाम भी एक और सुपरमार्केट चेन जैसा था. Morrisons की तर्ज पर Morrisinghs. लेकिन इस नाम के लिए उन्हें मुकदमे की धमकी की बजाय तारीफ मिली. और साथ ही मिली पब्लिसिटी भी.


Share
Published 29 June 2017 12:06pm
Updated 18 September 2017 5:11pm
By Vivek Asri
Source: PTI


Share this with family and friends


Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand