व्यस्क शिक्षा सप्ताह: कुछ सीखने के लिये उम्र की कोई सीमा नहीं होती

fullsizeoutput_5440.jpeg

Sunil Abbott, Adult Learning Ambassador Source: Supplied / Sunil Abbott

हर वर्ष 1-8 सितंबर तक ऑस्ट्रेलिया में वयस्क शिक्षा सप्ताह ( Adult Learning Week) मनाया जाता है। इस राष्ट्रीय उत्सव में ऑस्ट्रेलिया भर के संगठन वयस्क शिक्षा और इससे होने वाले लाभ के लिये भाग लेते हैं। मेलबर्न स्थित श्री सुनील एबट ऐसी ही एक ईवेंट के लिये एम्बेसेडर हैं।


69 साल की उम्र में, सुनील एबट 2011 में ऑस्ट्रेलिया आये थे। भारत में उन्हें व्यवसाय चलाने का अनुभव तो था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सिस्टम और उसकी सेवाओं के काम करने के तरीके का कोई ज्ञान नहीं था। उन्होंने बिना झिझक और किसी डर के वयस्क शिक्षा के माध्यम से तकनीकी और व्यवसायिक कुशलता हासिल की।
अब वह मेलबर्न के दो व्यस्त रेस्तरां चलाते है, और अभी भी एक पेशेवर शेफ सम्बन्धित एक और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने वाले हैं।

अपने अनुभव से और बुजुर्ग प्रवासियों के सामने आती कठिनाइयों को देखते हुये उन्होंने कुछ सालों पहले पश्चिमी मेलबर्न में क्लब- 60 का गठन किया।

Club - 60
Members of Club-60 celebrating Independence Day of India Source: Supplied / Sunil Abbott
वह कहते हैं कि भारतीय-उपमहाद्वीप के बुजुर्ग माता-पिता को सामाजिक अलगाव से बचने के लिए एक दूसरे के सम्पर्क में रहना बहुत महत्वपूर्ण है।

“इसमें कोई शक नहीं कि बच्चों और पोते-पोतियों के साथ रहने से उन्हें खुशी मिलती है। लेकिन ज़्यादातर समय वे घर पर अकेले रह जाते हैं। इसलिए हमने इस क्लब को बनाया है और इसमें अब 500 से अधिक सदस्य हैं।'' श्री एबट ने कहा।
Club -60
Club 60 members playing Badminton Source: Supplied / Sunil Abbott
श्री एबट ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को सक्रिय और व्यस्त रखने के लिए उनके क्लब के कई कार्यक्रम हैं।

"सप्ताह में तीन दिन हमारे सदस्यों के लिये बेडमिन्टन क्लब का विकल्प है। हमारे ५० से भी अधिक सदस्य नियमित रूप से खेलते हैं। क्रिकेट का भी आयोजन होता है। हम विक्टोरिया के पर्यटक शहरों के लिए ट्रेन और बस यात्राएं भी आयोजित करते हैं। "

Club 60
Club 60 ladies on a day out Source: Supplied / Sunil Abbott
क्लब के सदस्य सभी तरह के त्योहार आदि भी उत्साह से मनाते हैं।
Club 60
Club 60 members celebrating a festival Source: Supplied / Sunil Abbott
उन्होंने आगे कहा, "बुजुर्गों का स्वास्थ्य और सेहत की देखभाल महत्वपूर्ण है इसनिये समय समय पर हम विभिन्न बीमारियों आदि पर जानकारी सेशन करते हैं।"

क्लब 60 के सदस्य समय समय पर मुख्य धारा के कार्यक्रमों में भी भाग लेते हैं।

Club 60
Club 60 members on a community service day Source: Supplied / Sunil Abbott
बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार एक सामाजिक समस्या है और इस विषय पर श्री एबट ने बताया कि वह अपने सदस्यों के परिवार वालों से भी बराबर सम्पर्क में रहते हैं। उनके बच्चों आदि से मिलते रहते हैं। उनके सदस्यों में किसी ऐसी समस्या की कोई रिपोर्ट नहीं है।

इसके साथ ही श्री सुनील एबट कहते हैं, " क्लब की वजह से सभी वरिष्ठ नागरिक न केवल सक्रिय और व्यस्त रहते हैं ब्लकि उन्हें बहुत ही खुशी मिलती है। उन्हें अकेलापन लहीं है। जब वह खुश हैं तो घर का माहौल अपनेआप खुशनुमा रहता है।"

Club 60
Source: Supplied / Sunil Abbott
***

हर दिन शाम 5 बजे एसबीएस हिंदी का कार्यक्रम सुनें और हमें और पर फॉलो करें।

Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand