अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स ने एडीलेड के स्थानीय संगठन के साथ मिलकर शुरू की स्टूडेंट हेल्पलाइन

अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स ने एडीलेड के हिन्दू यूथ ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर शुरू की स्टूडेंट हेल्पलाइन

Source: Supplied

ऑस्ट्रेलिया में रह रहे अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स इन दिनों काफी परेशान हैं। कोविड 19 के कारण लॉकडाउन ने उनकी आमदनी के ज़रिये बंद कर दिए, जिसकी वज़ह से वे अपनी रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर हैं।


ऐसे में एडीलेड के कुछ अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी  बंद होने और नौकरी चले जाने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी। इन छात्रों ने स्थानीय संस्थाओं के साथ जुड़ कर मुश्किलों में फसें अपने दूसरे साथियों के लिए मदद जुटाने का बीड़ा उठा लिया। 


मुख्य तथ्य :

* अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स ने शुरू की स्टूडेंट हेल्पलाइन 

हिन्दू यूथ ऑस्ट्रेलिया ने की हेल्पलाइन स्थापित करने में मदद 

* खाने के सामान के अलावा किराये और काम ढूंढ़ने में भी दी जाती है मदद 


इन्ही अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स में से जयपुर से एडीलेड यूनिवर्सिटी में पढ़ने आयी ऋतु दियलानी भी हैं। 

ऋतु ने एसबीएस हिंदी को बताया कि जब हमें कुछ नहीं सूझा तो हमने स्थानीय संस्थाओं से मदद लेने का फैसला किया। 

“मेरे हाउसमेट्स और मेरी सभी की नौकरी चली गयी और घर खर्च चलाना धीरे धीरे मुश्किल होता गया। इन सब प्रॉब्लम को देखते हुए मैंने विश्व हिन्दू परिषद के एडीलेड ऑफिस में संपर्क किया। उन्होंने हमारी परेशानी देख कर घर पर सब जरूरी सामान पहुँचा दिया।”
अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स ने एडीलेड के हिन्दू यूथ ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर शुरू की स्टूडेंट हेल्पलाइन
Source: Supplied
जब ये बात दूसरे अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स को पता चली तो उन्होंने ऋतु से सम्पर्क कर मदद करवाने को कहा। 

बस तभी उन्होंने तय कर लिया की उन्हें इन परेशान स्टूडेंट्स के लिए कुछ करना है। 

विश्व हिन्दू परिषद ने ऋतु को हिन्दू यूथ ऑस्ट्रेलिया के साथ मिल अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स के लिए हेल्प लाइन चलाने का सुझाव दिया। 

ऋतु बताती हैं, “हम ने एक फ़ोन नंबर सभी अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स ग्रुप साझा कर उन्हें उपलब्ध मदद के बारे में जानकारी दी”

वे कहती हैं, इसके दो फायदे हुए एक तो ज़रूरतमंदों को मदद हुई दूसरा हमें भी हेल्पलाइन के लिए बहुत से वालंटियर्स मिल गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स ने एडीलेड के हिन्दू यूथ ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर शुरू की स्टूडेंट हेल्पलाइन
Source: Supplied
ये सभी वालंटियर हफ्ते भर सभी भारतीय स्टोर, रेस्टोरेंट और दूसरे व्यापारियों से सम्पर्क कर जरूरी सामान जुटाते जिससे शनिवार और रविवार को इसे स्टूडेंट्स को दिया जा सके। 

ऋतु बताती हैं, ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने सरकार और यूनिवर्सिटी के मदद के लिए आने से पहले अंतर्राष्ट्रीय स्टूडेंट्स को मकान का किराया देने में भी मदद की। 

वे कहती हैं, अपने दोस्तों और साथियों की मदद कर पाना एक सुखद अनुभव है।


 

ऑस्ट्रेलिया में लोगों को एक दूसरे से 1.5 मीटर की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है. लोगों के जमा होने की सीमा के संबंध में अपने राज्य के प्रतिबंधों को देखें. 

कोरोनावायरस का परीक्षण अब पूरे ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रूप से उपलब्ध है. यदि आप सर्दी या फ्लू के लक्षणों का सामना कर रहे हैं तो अपने डॉक्टर को कॉल कर जांच की व्यवस्था करें या 1800 020 080 पर कोरोनावायरस स्वास्थ्य सूचना हॉटलाइन से संपर्क करें

केंद्र सरकार का कोरोनावायरस ट्रेसिंग एप COVIDSafe आपके फोन के एप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है. 

एसबीएस, ऑस्ट्रेलिया के विविध समुदायों को कोविड-19 के बारे में ताज़ा जानकारी देने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे संबंधित समाचार और सूचनाएं 63 भाषाओं में  पर उपलब्ध हैं. 



 


Share
Download our apps
SBS Audio
SBS On Demand

Listen to our podcasts
Independent news and stories connecting you to life in Australia and Hindi-speaking Australians.
Ease into the English language and Australian culture. We make learning English convenient, fun and practical.
Get the latest with our exclusive in-language podcasts on your favourite podcast apps.

Watch on SBS
SBS Hindi News

SBS Hindi News

Watch it onDemand